www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

25/10/2024 8:39 pm

Search
Close this search box.

राज्यकर विभाग (जीएसटी) ने 7 आश्रित परिवारों में 10-10 लाख किए वितरित

बाराबंकी। जिला राज्यकर विभाग (जीएसटी) के अंतर्गत मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक आश्रितों को बीमा राशि प्रदान किये जाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बताया गया कि पिछले तीन माह में सात मृतक व्यापारियों के आश्रितों के खाते में 10-10 लाख रूपये वितरित किये जा चुके हैं। आहरण एवं वितरण अधिकारीध्सहायक आयुक्त राज्यकर खण्ड 2 रेनू सिंह ने बताया कि मण्डल कार्यालय राज्यकर विभाग बाराबंकी की ओर से आज लखपेड़ाबाग मैरिज लान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत पिछले तीन माह में आवेदन किए गए 07 लाभार्थियों को 10-10 लाख रूपये की राशि उनके खातों में भेजी गई है। जिनमें  अजय इण्टरप्राइजेज कोटवा सड़क। औसानेशवर किसान सेवा केन्द्र हैदरगढ़। पारूल आइस्क्रीम रामसनेही घाट।  अमित एजेंसी हैदरगढ़।  यादव ट्रेडर्स गणेशपुर रामनगर। नारायण ट्रेडर्स धमेड़ी रामनगर।  दिनेश इलेक्ट्रिकल एण्ड सेनेटरी हाउस लखपेड़ा बैग शामिल है। कार्यक्रम में उपायुक्त कार्यालय अध्यक्ष अनिल कुमार कनौजिया, उपायुक्त खण्ड 2 श्रीमती प्रेरणा सिंह, उपायुक्त खण्ड 4 विकास कुमार सेठ, सहायक आयुक्त खण्ड 2 रेनू सिंह, सहायक आयुक्त खण्ड 4 वन्दना सिंह, सहायक आयुक्त खण्ड खण्ड 3 प्रवीन सिंह। अधिवक्ताओं में आलोक श्रीवास्तव, रामकमल वर्मा व सतीश। व्यापार मण्डल प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार जैन, रविनन खजांची, राजेन्द्र गुप्ता, राहिताश्व दीक्षित, सरदार चरनजीत सिंह व अंकित वैष्य आदि शामिल रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table