www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

25/10/2024 8:40 pm

Search
Close this search box.

संकल्प दिवस के रूप में कांग्रेसियों ने मनायी पूर्व पीएम की जयन्ती

बाराबंकी। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती को जनपद में कांग्रेसियों ने सद्भावना व संकल्प दिवस के रूप में मनाई। जिसमे शहर के ओबरी स्थित पूर्व राज्यसभा सांसद डाॅ पीएम पुनिया के निवास पर तमाम कांग्रेसियों ने एकत्र होकर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही जिला चिकित्सालय में मरीजों व उनके तीमारदारों के बीच फलों का वितरण किया। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने और भी तमाम पुण्य के कार्य करते हुए स्व. राजीव गांधी के जन्म दिवस को मनाया।
वहीं पूर्व सांसद डाॅ पुनिया ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले राजनेता थे। उन्हे देश मे पीढीगति बदलाव के अग्रदूत के रूप में जाना जाता है उन्हेने वोट करने की आयु सीमा 21 वर्ष से घटाकर18 वर्ष की और देश में युवाओ को मताधिकार देकर उन्हे देश के प्रति और जिम्मेदार व सशक्त बनाने की पहल की। देश में पंचायती राज व्यवस्था की नीव रखने का श्रेय श्री राजीव गांधी को जाता है। कार्यक्रम में मुख्यरूप से कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, सरजू शर्मा, शबनम वारिस, इरफान कुरैशी, रामहरख रावत, अब्दुल रहामान लल्लू, सिकन्दर अब्बास रिजवी, अफाक अली, वीरेन्द्र प्रताप यादव, सईद बेग, के0सी0 श्रीवास्तव, अजय रावत, मुईनुद्दीन अंसारी, अखिलेश वर्मा, तस्लीमन खान, प्रीति शुक्ला, गुलफाम कुरैशी, रामचन्दर वर्मा, सुरेन्द्र शर्मा टप्पू, बब्लू गौतम, शेर अली शिब्बू, निहाल अहमद, दानिश खान, पं0 श्रीकान्त मिश्रा सहित सैकडो कांग्रेसजन शामिल रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table