www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

25/10/2024 8:40 pm

Search
Close this search box.

आपसी समन्वय से कार्य करें अधिकारी, आएंगे अच्छे परिणाम: डीएम

बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में प्रत्येक माह के प्रथम एव तृतीय सोमवार को निर्धारित समीक्षा बैठक के तारतम्य में तीसरे सोमवार को 19 प्रमुख बिंदुओं पर आधारित जनपद में किए जा रहे विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की डीएम अविनाश कुमार की अध्यक्षता, सीडीओ एकता सिंह, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, एसडीएम विजय कुमार द्विवेदी सहित तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। जिसमें कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सलाह देते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि प्रशासनिक कार्यों के निष्पादन में आपसी समन्वय बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों के बीच बेहतर समझ होगी और सामान्य संवाद भी बना रहेगा तो विकास एवं जन कल्याणकारी कार्यों के सकारात्मक परिणाम अवश्य आएंगे। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में निर्माणाधीन गोशालाओं तथा जो क्रियाशील हैं, उनका नियमित निरीक्षण करने और गोवंश के चिकित्सकीय परीक्षण कराने की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए वर्षा ऋतु के दौरान बीमारियों से बचाव के लिए इसे आवश्यक बताते हुए टीकाकरण का कार्य भी नियमित करने सहित अन्य जरूरी बातों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। वहींें आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर वर्षा के दिनों में फैलने वाली बीमारियों के उपचार की दवाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध रहें। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की नियमित समीक्षा व  निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने का कहा। ने शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए डीएम ने किसी भी स्तर पर इस कार्य में लापरवाही को अक्षम्य बताते हुए ताकीद किया कि शिकायत न मिलने पाए। उन्होंने कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों की प्रगति की सूक्ष्म समीक्षा सम्बंधित अधिकारी नियमित करें। पीएम आवास, सीएम आवास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्रता से शेष कार्य पूर्ण किये जाएं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table