त्रिलोकपुर, बाराबंकी। लगातार जारी भारी बारिश ने जहां विकास कार्यो की पोल खोलकर रख दी है वहीं आमजन की मुश्किलें भी बढ़ा दी है।
जानकारी अनुसार विकास खण्ड रामनगर के रामनगर सीएचसी अंतर्गत प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिलोकपुर जलमग्न हो गया है। जिसके चलते स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सको व मरीजों के आवागमन में कठिनाई के साथ ही जंगली जीव जंतुओं का खतरा भी पीएचसी में बढ़ गया है।
जानकारी अनुसार प्रथमिक स्वास्थ्य केंद महीने में प्रत्येक रविवार को ग्रामीणों की चिकित्सीय सुविधा के लिए खुलता है। जिसमें प्रधानमंत्री जन आयोग मेला में सैकड़ों मरीजों उपचार होता है। ऐसे में खुद ही बीमार स्वास्थ्य केंद्र ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाए नहीं पदान कर पा रहा है। जिसको लेकर त्रिलोकपुर के आदर्श, आलोक, सोनू यादव, सुभाष सहित दर्जनों के संख्या में ग्रामीणों ने अपनी व्यथा बताते हुए बताया कि कस्बा त्रिलोकपुर, निजामपुर, पूरेमन भावन, रोटी गांव समेत सैकड़ों गांव के लोगों को यहां सुविधाएं अनुपलब्ध रहने पर यहां से दस किलोमीटर दूर सीएससी रामनगर या सीएससी बड़ागांव मसौली जाने को बाध्य होना पड़ता है।