15/01/2025 11:37 am

www.cnindia.in

become an author

15/01/2025 11:37 am

बीजेपी नफरती व षडयंत्रकारी पार्टी,भाजपा का सफाया करेगी समाजवादी पार्टी:अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा नफरती और षड्यंत्रकारी पार्टी है। इसने देश की मिलीजुली संस्कृति पर आघात करने के साथ ही समाज को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से बाहर करके ही सपा दम लेगी। इस बार भाजपा की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी। सन् 2022 में साजिश करके भाजपा ने समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं बनने दी। इस बार सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के सफाया करने का दायित्व समाजवादी पार्टी निभाएगी। अखिलेश ने मंगलवार को समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की राष्ट्रीय व राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करतेहुए कहा कि समाजवादी पार्टी और इनके नेतृत्व को भाजपा बदनाम करती है। वह वास्तविक मुद्दों का अर्थ बदलने में माहिर है। लूट और भ्रष्टाचार से सराबोर है। तमाम उतार चढ़ाव के बावजूद इस बार समाजवादी पार्टी की ताकत के सामने भाजपा नहीं टिक पाएगी। कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में एक मत से निर्णय लिया गया कि हिन्दू-मुस्लिम एक होकर सपा का साथ देंगे। भाजपा की जुल्म और ज्यादती से तंग जनता भाजपा को हराएंगे। बैठक में सन् 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुटता से एक-एक वोट समाजवादी पार्टी को देने में कोई चूक न करने का इरादा व्यक्त किया गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table