रामसनेहीघाट, बाराबंकी। बाइक रैली निकालकर श्री राम सेवा समिति के पदाधिकारी ने सैकड़ो जनसमूह के साथ बाबा मुकुंदपुरी का किया स्वागत। सनातन धर्म की रक्षा करने वाले देव तुल्य बाबा मुकुंपुरी वर्तमान महंत राम जानकी मठ भावनियापुर तहसील रामसनेहीघाट की जमीन फर्जी वसीयतनामा के आधार पर राजेश्वर पुरी के नाम से हटकर तुंगनाथ शुक्ला से तारकेश्वर पुरी बने फर्जी बाबा ने बेस कीमती जमीनों को बेच दिया था। जिसे कल 26 अगस्त 2023 को तहसीलदा के द्वारा फर्जी वसीयत तारकेश्वर पुरी की खारिज करते हुए राजेश्वर पुरी के नाम अभिलेखों में दर्ज कर दिया वर्तमान बाबा मुकुंदपुरी के द्वारा जब तक हैदरगढ़ तहसील के अनुसार श्री राम जानकी मैथ भावनियापुर की जमीन नील कंटेश्वर महादेव के नाम अभिलेखों में दर्ज नहीं होती है तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी श्री राम सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने टिकरा बाजार से भारी संख्या में बाइक रैली के माध्यम से श्री राम जानकी मठ भावनियापुर पहुंचकर जयकारों के साथ सनातन धर्म का सहयोग कर रहे बाबा मुकुंदपुरी का आभार प्रकट किया डी एन एस त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम सेवा समिति के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर वर्तमान महंत बाबा मुकुंदपुरी का भव्य स्वागत किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कहां गया सत्य की लड़ाई के लिए हम हमेशा सबके साथ हैं।
इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री सरजू प्रसाद पांडे राष्ट्रीय सलाहकार फूलचंद आचार्य राष्ट्रीय महासचिव निर्मल कुमार शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश कुमार दीक्षित सनातन धर्म प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष अयोध्या सनत कुमार पांडे मंडल प्रभारी राजू कुमार ओझा शिवम गोस्वामी राजू रावत भारतीय किसान यूनियन धर्मेंद्र के जिला अध्यक्ष मायाराम यादव त्रिभुवन गौतम राजीव तिवारी राजू कुमार शुक्ला दीपू शुक्ला राजेश कुमार तिवारी आदि सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।