रामसनेहीघाट, बाराबंकी। विकास खण्ड बनीकोड़र में बुधवार को खण्ड़ विकास अधिकरी विनय कुमार मिश्र ने नेशनल हाइवे पर अन्ना पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया। जो कि जिलाधिकारी के निर्देश पर नेशनल हाइवे कोटवा सड़क पर अन्ना पशुओं के पकड़ने का था। इसके लिए ब्लाक के लगभग सफाईकर्मियों ने बड़ी मशक्कत करके पशुओं को पकड़कर निकट गौशाला अहमदपुर में छोड़ दिया।इस मिशन में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार वर्मा राजेश वर्मा, प्रमोद कुमार वर्मा श्रीकान्त वर्मा, विनोद कुमार अजयनाथ एडीओ एजी महेश कुमार वर्मा, एडीओ आई एस बी विजय कुमार सहित सफाईकर्मियों ने टीम बनाकर नेशनल हाइवे पर गाड़ियों को रोकने के लिए पुलिस जवानों की मौजूदगी रही। टोल प्लाजा की तरफ से संकेतक कर्मचारी भी शामिल रहे। भीषण गर्मी के चलते नेशनल हाइवे पर जानवरों की संख्या कम देखने को मिली।जो मिला उसको सफाईकर्मियों ने घेरा बनाकर रस्सा के सहारे किसी तरह से पकड़ा।