भारत विश्व के सबसे मजबूत आर्थिक संगठनों में से एक जी 20 सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है। इस सम्मेलन में दुनिया के 40 से ज्यादा देश और राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे, जिसकी वजह से समूचे विश्व की नजरें इसपर रहेंगी। सम्मेलन होने में अब महज 10 दिन बचे हैं। भारत की राजधानी नई दिल्ली में 9-10 सितंबर को दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन 2023 होगा, जिसकी आखिरी चरण की तैयारियां चल रही हैं। G20 सम्मेलन में शामिल होने वाले कई मेहमानों के भारत आने पर अभी असमंजस बना हुआ है। कई राष्ट्राध्यक्ष ऐसे हैं जिनके सम्मेलन में शामिल होने पर संदेह बना हुआ है। G20 की अध्यक्षता भारत के लिए एक बड़ा राजनयिक अवसर लेकर आई है, जिससे भविष्य में देश को फायदा मिलेगा।
Author: cnindia
Post Views: 2,571