22/11/2024 11:38 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 11:38 am

Search
Close this search box.

स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर जिलाधिकारी ने लगाई सीएमओ, सीएमएस समेत अधिकारियों को फटकार

कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली एवं आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज होने वाली शिकायतों को गंभीरता से न लेने पर सीएमओ, सीएमएस समेत विभाग के अफसरों को जमकर फटकार लगाई। आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायत के डिफॉल्टर की श्रेणी में जाने पर खैर एमओआईसी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। डीएम ने प्रसव के दौरान होने वाली वाली के मृत्यु आंकड़े ठीक करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जनपद में कुल 66 डेंगू मरीज चिन्हित हुए हैं। जिनमें से 44 शहरी और 22 ग्रामीण क्षेत्र से हैं। स्कूलों में बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर आने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कुष्ठ रोग अधिकारी का क्षेत्रीय भ्रमण रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिए। गोल्डन हेल्थ कार्ड पर एमओआईसी के संतोषजनक उत्तर न देने पर डीएम ने कहा कि डॉक्टर बन गए लेकिन मानवता भूल गए हो। सभी सीएचसी-पीएचसी में सात मानकों की समीक्षा कर जिला समन्वयक से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गई। जन्म पंजीकरण का ब्योरा अपडेट नहीं होने पर सीडीओ अकांक्षा राना से संबंधित अधिकारियों से लिखित स्पष्टीकरण पात करने के निर्देश दिए गए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table