बाराबंकी। मोहल्ला चित्रगुप्त मे नाग पंचमी व गुड़िया के पर्व पर एकता विशेषता के साथ मनाया गया। त्यौहार, शाम पांच बजे पत्रकार शरद श्रीवास्तव की देखरेख मे कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू समाज को प्राथमिकता देते हुए किया।
जहां एक तरफ बहन घर से बनाकर लाई गुड़िया को फेक रही थी। वही भाई उसे मार मारकर उसको तहस नहस कर रहे थे। वहां इला श्रीवास्तव, मुस्कान श्रीवास्तव, पलक यादव, मिष्ठी यादव, निशा श्रीवास्तव, प्राची वर्मा, रिम्मी मिश्रा इत्यादि बहनों ने गुड़िया डाला वहीं गुड़िया पीटने में विजय श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अक्ष श्रीवास्तव, दिनेश प्रताप सिंह, नितेश श्रीवास्तव, यश श्रीवास्तव, आदर्श श्रीवास्तव, उत्सव श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव इत्यादि की उपस्थित रही।
शरद श्रीवास्तव ने कहा हिन्दू समाज सदैव अपनी धर्म संस्कृति के लिए खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा, सनातन धर्म विशेष है वो लोगो को सुख संपन्नता वैभव देने के लिए है। हमारा धर्म पाप, अराजकता, आतंकवाद की शिक्षा नही देता बल्कि एकता की प्रेरणा देता है। आजका यह त्यौहार पवित्र पावन है। हमे चाहिए कि हम एक बने और नेक बने।
इस अवसर पर विशिष्ट रूप से विजय श्रीवास्तव, आनन्द श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, दिनेश प्रताप सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, दिलीप यादव, बीपी गुप्ता जी, राजा राम वर्मा इत्यादि की उपस्थित रही।