www.cnindia.in

become an author

15/01/2025 1:59 pm

समग्र शिक्षा की गुजरात प्रान्त से आयी टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय न्योला करसंडा का किया निरीक्षण

बीआरसी परिसर मे किया वृक्षारोपण

मसौली, बाराबंकी। गुजरात प्रान्त से आयी समग्र शिक्षा की चार सदस्यीय टीम ने शनिवार को  ब्लाक संसाधन केंद्र बड़ागांव मसौली व उच्च प्राथमिक विद्यालय न्योला करसंडा का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता परखी। तथा बीआरसी परिसर मे वृक्षारोपण किया।
गुजरात प्रदेश राज्य परियोजना कार्यालय के समग्र शिक्षा कन्वेनर अनिल कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एसआरपी  धर्मेश, रामानुज, संजय चैधरी, अतुल पांचाल ने  उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवला करसंडा में मीना मंच संचालन की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, की गुणवत्ता परखी।बच्चों से सवाल जवाब करने के बाद शिक्षकों से शिक्षण योजना, शिक्षक संदर्शिका के बारे में जानकारी हासिल की। जिससे गुजरात प्रदेश के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और बेहतर  हो सके इस विषय पर चर्चा की, जिसपर शिक्षकों ने उचित जवाब दिया। बच्चों एवं शिक्षकों के जवाब से टीम संतुष्ट नजर आई। तपश्चात टीम के सदस्यों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव मसौली पहुचीं। बीआरसी पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली, सुश्री फिजा मिर्जा ने सभी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। टीम के सदस्यों ने बीईओ से एआरपी एवं शिक्षक संकुलों के कार्यो व दायित्व सहित ब्लॉक स्तर पर विद्यालयों की सूचनाओं के संकलन की व्यवस्था एवं परिषदीय विद्यालयों को निपुण बनाने की कार्ययोजना व भूमिका के विषय में जानकारी प्राप्त की। गुजरात राज्य परियोजना की टीम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रस्तुत निपुण भारत कार्ययोजना के कार्यों की प्रशंसा की और टीम के सदस्यों ने परिसर में पौधरोपण भी किया।
इस मौके पर  राज्य परियोजना लखनऊ के विभव लिमये, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय ,खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा, अवधेश कुमार पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव, प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद सहित सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table