सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने एकत्र होकर विद्यालय में ना आने वाले अध्यापक के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी ने लोगों की समस्याओं का निराकरण किया। कार्यवाही करने के आश्वासन पर धरना समाप्त हुआ ।
विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेषपुर हकीम में शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य करवाया गया था। जिससे गांव के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सके। ग्रामीणों का कहना है कि इसी के चलते सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा व्यवस्था व्यवस्थित की है। लेकिन सरकार की मनसा को दर किनार कर प्रधानाध्यापक अनामिका पाल अक्सर विद्यालय से गायब रहती हैं। जिसके चलते आज ग्रामीण एकत्रित होकर विद्यालय में प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय ने अविभावुको की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार वर्मा,रिंकू रावत , हरकेश, विक्रम, राम सजीवन, मानसिंह,शिव मंगल सिंह, संतराम, नन्हे,उमेश,रामकेत, नीरज राम कितार सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।