हम ऐसे गुलो तर है कि मुरझा नहीं सकते: रियाज अहमद
जैदपुर, बाराबंकी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मीडिया कार्यालय जैदपुर सहित थाना परिसर हीरो एजेंसी भाजपा कार्यालय मदरसा दारूल उलूम आरफिया पंजाब नेशनल बैंक संराइज स्कूल विद्युत वितरण उपकेंद्र जैदपुर सहित विभिन्न सरकारी व नीजी स्थानों पर झंडा रोहण कर c
बताते चलें कि मिडिया कार्यालय जैदपुर में थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह एस डीओ संदीप सिंह अधीक्षक सुशील सरोज ईओ अलोक वर्मा कस्बा इंचार्ज रनवीर सिंह सहित अंय गणमान्य लोगों की मौजूदगी में पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद द्वारा झंडा रोहण किया गया। वहीं कलमकारों द्वारा मीडिया कार्यालय जैदपुर में मौजूद सभी लोगों का माला पहनाकर स्वागत भी किया। जबकि पत्रकारों ने देश के लिये शहीद हुये वीर जवानों की शहादत बयां करते हुये यादों को ताजा करते नजर आये। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद ने कहा कि हम ऐसे गुलो तर है कि मुरझा नहीं सकते। गददारे वतन अपने को कहला नहीं सकते। देश की आजादी में शहीद हुये लोगों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता है। 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को आजादी मिली थी। इस लिये हम सब इस जश्न को मनाने चले आ रहे हैं।
जबकी हीरो एजेंसी के प्रबंधक मो0 सालिम सभासद मो0 कासिम सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने झंडा रोहण किया। जबकि स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर जैदपुर के मदरसा दारुल उलूम आरफिया में पूर्व चेयरमैन श्री रियाज अहमद (मदरसा प्रबन्धक) डॉ0 रिजवान अली (अध्यक्ष) द्वारा झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गौरव रावत (विधायक जैदपुर) ने भी प्रोग्राम में सामिल होकर बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों की सराहना करते हुये पुरस्कार वितरण किये।
वहीं सनराईज पब्लिक स्कूल में विधायक गौरव रावत द्वारा पूर्व चेयरमैन रियाज अहमद की उपस्थिति में झण्डारोहण किया तथा राष्ट्रगान में सम्मिलित हुए बच्चों द्वारा प्रस्तुत परेड का आनन्द लेते रहे। भाजपा कार्यालय जैदपुर में अबु उमेर अंसारी सहित तमाम कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में थाना प्रभारी व जैदपुर मंडल अध्यक्ष संजय अवस्थी ने झंडारोहण किया।
इसके अतिरिक्त समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैदपुर व कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों के तमाम सरकारी व नीजी स्थानों पर झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस का जश्न बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर पत्रकार सतेन्द्र वर्मा संदीप तिवारी अवधेश वर्मा सोनु वर्मा हंसराज पदुम कुमार,मेवालाल अजमी रिजवी अकरम खान वसीम खान शहाबुद्दीन सिद्दीकी कस्बा इंचार्ज रनवीर सिंह एस डीओ संदीप वकार मेंहदी सिंह परवेज खान राशिद कमाल मक्की मियां सभासद इरशाद सिद्दीकी सहवार हुसैन,वकील खुजूर सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।