जैदपुर, बाराबंकी। जिले के नगर पंचायत जैदपुर के दशहराबाग स्थित बालाजी मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा रक्षाबंधन उत्सव का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सहखंड कार्यवाहक विवेक व उमाकांत तथा खंड कार्यवाहक पंकज के नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधा गया। जिला कार्यवाह सुधीर तिवारी द्वारा बौद्धिक करते हुए संघ व सामाजिक बातों के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर राजन बक्सोर, अम्बरिष रावत, शैलेंद्र जायसवाल, दिनेश गुप्ता, स्वदेश मिश्रा, पंकज, जिला बौद्धिक प्रमुख शिवकुमार, वरुण मिश्रा तथा समस्त समाज के लोग मौजूद संघ के समाज के समरसता के रूप में बंधने के लिए सर्व समाज के साथ बौद्धिक किया गया।
Author: cnindia
Post Views: 9