फतेहपुर, बाराबंकी। जनपद में चंदन पेड़ के चोरों का खौफ समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। जैसा पूर्व में जिला जज न्यायालय परिसर तक से चोरों का चंदन के पेड़ चुरा ले जाने का रिकॉर्ड जनपद में रहा है तो थानों के आसपास से भी चंदन के पेड़ चोरों के आतंक में लापता हे गए।
बताते चलें की काफी अर्से बाद चंदन के पेड़ के चोरों की कारस्तानी एक बार फिर सामने आयी है। जिसमें थाना कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र जरखा गांव में बीते रविवार की मध्य रात्रि में मनोज कुमार पुत्र रामचंद्र के घर के पीछे लगभग 25 वर्ष पुराना लगा चंदन का पेड़ अज्ञात चोर काट कर उठा ले गए। तो वहीं पुलिस चोरों को पकड़ने में निष्क्रिय नजर आ रही है। इस संबंध में मनोज कुमार द्वारा लिखित तहरीर थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए दी गई है।
Author: cnindia
Post Views: 11