www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:41 am

Search
Close this search box.

कृष्णा जन्माष्टमी 2024 मथुरा

मथुरा में वृंदावन स्थित बांके बिहारी जी मंदिर में 27 अगस्त की मध्य रात्रि को मनाया जाएगा भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जिसके बाद 28 अगस्त को मंदिर में नंदोत्सव मनाया जाएगा. बांके बिहारी मंदिर में इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं. वहीं प्रशासन ने भी दोनों उत्सवों को लेकर कमर कस ली है.

बांके बिहारी मंदिर प्रशासन ने कृष्ण जन्मोत्सव के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से की अपील की गई है कि वो वृंदावन आने से पहले भीड़ का आँकलन कर लें. मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों से अनुरोध किया गया है कि मंदिर आते समय उचित प्रवेश पर निकास मार्ग का ही प्रयोग करें, क्योंकि मंदिर में प्रवेश और निकास के रास्ते अलग-अलग रहेंगे.

मंदिर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
श्रद्धालुओं को जूता-चप्पल पहनकर मंदिर नहीं आने की हिदायत दी गई है. इसके साथ ही भीड़ में जेब कतरों, चैन कतरों और मोबाइल चोरों से सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं. प्रशासन ने सलाह दी है कि मंदिर आने वाले श्रद्धालु अपने परिजनों की जेब में घर का पता और फोन नंबर जैसी जानकारी वाली लिखी पर्ची अवश्य रखें.

भीड़ के समय वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, छोटे बच्चे और बीपी हृदय एवं शुगर के मरीज, स्वास्थ्य संबंधी रोगी, मिर्गी दौरे आदि के रोगियों को साथ ना लाएं. इसके साथ ही अगर किसी को कोई समस्या है जो अपने साथ आवश्यक दवाई जरूर रखें. मंदिर की तरफ से खोया पाया केंद्र बांके बिहारी जी पुलिस चौकी पर बनाया गया है. जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल करें.

प्रशासन ने कहा कि भीड़ में कई बार असामाजिक तत्व भी आ जाते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है और वो अपने सामान की सुरक्षा भी स्वयं करें. मथुरा बाँके बिहारी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है. ऐसे में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को संभालना प्रशासन के लिए एक चुनौती होता है.

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table