अमेठी जनपद के तिलाई तहसील को रायबरेली जिले से जोड़ने की मांग तेज हो गई है। मंगलवार को एक बुजुर्ग एनएच-128 पर तकिया बिस्तर लगाकर धरने पर बैठ गया। 74 वर्षीय लाल प्रताप सिंह के साथ अन्य ग्रामीण भी थे। जो कि सड़क किनारे बैठे थे। वे सभी तिलोई तहसील रायबरेली जिले से जोड़ने की मांग कर रहे थे।हालांकि सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। चार घंटे तक यह धरना जारी रहा। जब एसडीएम हाईवे पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया, जब जाकर इन लोगों ने धरना समाप्त किया।
दरअसल पिछले करीब 10 सालों से यही मांग हो रही है। भवानी नगर निवासी लाल प्रताप सिंह तिलोई तहसील को रायबरेली से जोड़ने की मांग पर अड़े हैं। मंगलवार को वह ब्लॉक बहादुरपुर के ओदरी चौराहे से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर धरने पर बैठ गए। उनके साथ दो दर्जन से ज्यादा महिला व पुरुष भी पहुंचे
Author: cnindia
Post Views: 3,473