जैदपुर, बाराबंकी। साप्तहिक नमाज को लेकर जैदपुर पुलिस कस्बे में गश्त करने के साथ नमाज के समय पुलिस कस्बे की तमाम मस्जिदों के आस पास तैनात रही।
बताते चले कि शासन के आदेशानुसार शुक्रवार को नमाजे जुमा को लेकर एस आई हलीम बाबू के साथ पुलिस के जवान कस्बे के छोटा इमामबाडा छोटी बाजार बड़ी बाजार पच्दरी वसीनगर मुक्खिन, बड़ापूरा बांध महमूदपुर सहित कस्बे की तमाम मस्जिदों के आस पास गश्त करते नजर आये। जबकि हर जुमे की तरह इस जुमे की नमाज के समय एस आई हलीम बाबू के जैदपुर पुलिस के जवान मस्जिदों के पास मौजूद देखें गये।
Author: cnindia
Post Views: 19