भाजपा सरकार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा व सांसद ने भेंटकर दी सांत्वना
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर हुए सड़क दुर्घटना में मासूम सहित दो महिलाओं की मौत हो गई व कई अन्य घायल हो गए। बुधवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर दरियाबाद विधायक व राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा व सांसद उपेंद्र सिह रावत ने घायलों से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना तथा मृतको के प्रति संवेदना व्यक्त की।
विदित हो कि ग्राम कटका विकास खण्ड सिरौली गौसपुर विधानसभा रामनगर जनपद बाराबंकी के निवासी 35 लोग ग्राम लम्बौवा मजरे उमरापुर राय साहब तहसील राम सनेही घाट में अपने रिश्तेदार के यहाँ एक मुंडन संस्कार में आये हुए थे। वापसी के समय प्रातः लगभग 03.40 बजे ट्राली में पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे खूबी(3) पुत्री अशोक, मालती(55) पत्नी कमलेश व शांति(35) पत्नी ननकू की हादसे में मृत्यु हो गयी। गम्भीर रूप से घायल 6 अन्य लोगों को जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। जिनकी हालत चिंता जनक बनी हुई है। वहीं 10 लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है मामूली तौर पर घायल 16 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। सांसद श्री रावत ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया तथा ट्रामा सेंटर लखनऊ में चिकित्सा अधीक्षक से फोन पर वार्ता करके गम्भीर रूप से घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया।