www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:26 pm

Search
Close this search box.

त्रिवेदीगंज आगमन पर तनुज पुनिया का हुआ जोरदार स्वागत

हैदरगढ, बाराबंकी। लोकसभा चुनाव में जीत के बाद जहाँ कांग्रेस नेता का कद ऊंचा हुआ है वहीं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के कार्य कर्ताओं में जैसे एक नयी जान फूंक दी गयी हो! लगातार तीन चुनाव हारने के बाद भी तनुज पुनिया क्षेत्र में एक योद्धा की तरह डंटे रहे और कार्यकर्ताओं से मिलने का सिलसिला लगातार जारी रहा।
संसदीय क्षेत्र बाराबंकी में मिली 2 लाख 15 हजार वोटों के अंतर से प्रचंड जीत के बाद तनुज पुनिया को संजीवनी देने का काम एक एक कार्यकर्ता ने किया। आज जब तनुज पुनिया पहले से निर्धारित कार्यक्रम के तहत त्रिवेदीगंज पहुंचे तो कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था। तनुज पुनिया का फूल मालाओं के साथ जबरदस्त स्वागत हुआ। तनुज पुनिया ने कहा कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ मंदिर के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रही थी लेकिन इस बार प्रदेश और जिले की जनता ने दिखा दिया कि जनता उसी को वोट करेगी जो देश के किसानों, नवजवानों, युवाओं और बेरोजगारों की बात करेगा।
सांसद ने कहा कि हमने हैदरगढ़ अवसानेश्वर क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनवाने के लिये लेटर लिखा तो भाजपा के लोगों द्वारा कहा गया कि ये किसी स्कीम में आता ही नहीं। तनुज पुनिया ने कहा कि हमने जवाब दिया कि ये भव्य मन्दिर के रास्ते में आता है और घंटो जाम लगा रहता है, इसी स्कीम में बनवा दीजिये। भाजपा को वोट मांगने में भी आसान रहेगा मंदिर के नाम पर।
पुनिया ने कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है कि 2027 में  प्रदेश में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी और भाजपा का सफाया होगा। तनुज पुनिया के साथ पूर्व सपा विधायक राममगन रावत और हैदरगढ़ के भटखेरा वार्ड के सभासद सूरज दीक्षित भी मौजूद रहे।
स्वागत करने वालों में कौशल प्रसाद शुक्ला, शहीद अहमद, रमेश शुक्ला बैजनखेड़ा, हरीश चन्द्र वर्मा, ब्रजेंद्र पांडेय, राजू पांडेय, अन्नू, शिव मोहन, संजय जायसवाल, शिव कैलाश मिश्रा, राकेश प्रसाद, मुन्नू भाई समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table