जांच करने पहुंची मीडिया टीम को दिखाए गए प्रशिक्षार्थी ने बताया सच
फर्जी वीडियों बनाने वाला भी निकला राजमिस्त्री ट्रेड का प्रशिक्षार्थी जो आ भी नहीं रहा
बाराबंकी। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत, चल रहे 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर, उदघाटन समारोह के पहले दिन ही दिन जहां भाजपा के जिलाध्यक्ष से लेकर अयोध्या मण्डल की संयुक्त आयुक्त खादी की गरिमामयी मौजूदगी में शिविर का उद्घाटन हुआ तमाम अधिकारियों ने से लेकर प्रशिक्षार्थियों के परिवारीजन भी मौके पर मौजूद रहे।
गुरूवार को प्रशिक्षार्थी शिविर में पहुंची मीडिया टीम ने सभी आठों बैचों के प्रशिक्षार्थियों से मिलकर प्रशिक्षण का स्तर जानने का प्रयास किया। जिसमें टीओटी प्रशिक्षित अध्यापक गण राहुल वर्मा कुम्हार टेªेड, रेनू वर्मा व प्र्र्र्र्र्र्रियंका देवी दर्जी ट्रेड, दीपेश कुमार व सजय कुमार हलवाई ट्रेड, रिंकू वर्मा बढ़ई, अनुज कुमार लोहार व रमेश राजमिस्त्री ट्रेड का प्रशिक्षण देते मिले। जानकारी में आया कि रात्रि निवास करीब एक दर्जन लोग कर रहे हैं। वीडियों में दिखाए गए सिद्धौर ब्लाॅक के जयचंद पुर निवासी अजय कुमार पुत्र साहेब शरण ने जानकारी देते हुए बताया कि उस दिन 200 से दोगुने करीब 400 लोगों ने भोजन किया, पूरी खतम होने पर बन रही पूरी का वो इंतजार कर रहा था उसी का वीडियों जिसने बनाया वो पहले भोजन स्वयं कर चुका था। मौजूद तमाम लोगों ने भोजन व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की।
लोगों को प्रशिक्षित करने पहुंची गुलजार फाउंडेशन की आशा सिंह ने बताया कि वो बीते चार वर्षों से यहां लोगों को प्रशिक्षित करने आ रही है साथ ही उन्होंने कई महिलाओं को यहां प्रशिक्षण उपरांत स्वयं का समूह बनाकर रोजगार की दिशा में अग्रसर होने की राह भी दिखाई जिसमे कई सफल भी रहीं।
अनुदेशक जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि विवादित वीडियों यूटयूब पर डालने वाला स्वयं राजमिस्त्री के ट्रेड से अभ्यार्थी है। जो प्रथम दिन के बाद आ भी नहीं रहा है। जिसके चलते वरिष्ठों के आदेश पर उन्होंने दूसरे का चयन भी कर लिया है।