हिन्दूओं के बंटने से अपने मनसूबे में कामियाब हो रहे हैं जिहादी: महंत राजू दास
हैदरगढ़ में मनाया गया विश्व हिन्दू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस
हैदरगढ़, बाराबंकी। ब्रहस्पतिवार को हैदरगढ़ के डाक बंगला भवन में विश्व हिन्दू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस आयोजित हुआ।
हैदरगढ़ विधायक ने भी जोरदार भाषण दिया और कहा कि जब तक जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं लागू होता तब तक हिन्दू भी 2 नहीं बल्कि 10 बच्चे पैदा करे। बांग्लादेश वाली स्थिति देश में पैदा न हो इसके लिये हिंदुओं को एक रहने की आवश्यकता है।
इसके बाद महंत राजू ने भी उद्बोधन में कहा कि हिन्दू बंटा हुआ है। इसलिए जिहादी अपने मंसुबों में कामयाब हो रहे हैं। हिन्दू को अपने आपको हिन्दू नहीं बल्कि सनातनी कहना चाहिये। सनातन आदि हैं,सनातन अनंत है और सनातन पैदा नहीं हुआ जो सनातन का अंत होगा। सनातन आदि काल से है और रहेगा। हिंदुओं को निकट भविष्य में आने वाले खतरे को लेकर भी सचेत रहने के बारे में बताया। राजू दास ने चादर और फादर को लेकर भी तंज कसा।
राजू दास ने हैदरगढ़ विधायक की खूब तारीफ की और कहा कि ऐसे विधायक बहुत कम होते हैं जो हिंदुत्व की राजनीति करते हैं।
इससे पहले कार्यक्रम कि शुरूआत कवि शिव किशोर तिवारी खंजन के काव्यपाठ के साथ हुई। उसके बाद रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकार का भी काव्यपाठ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत हनुमान गढ़ी अयोध्या धाम राजू दास महाराज, मंत्री अवध प्रान्त विश्व हिन्दू परिषद देवेंद्र, धर्म प्रचार प्रमुख प्रदीप, विशिष्ट अतिथि हैदरगढ़ के लोकप्रिय विधायक दिनेश रावत, और कार्यक्रम के अध्यक्ष वीएचपी के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना, प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी, चेयरमैन हैदरगढ़ आलोक तिवारी, हरि भाई अग्रवाल, सौरभ मिश्रा के साथ साथ हजारों की संख्या में सनातनी लोग मौजूद रहे।