रामसनेहीघाट, बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट के भिटरिया चैराहा स्थित तालाब खसरा संख्या 983 पर हुए अवैध अतिक्रमण कर पक्के निर्माण को लेकर दैनिक हिन्दी समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए तहसील प्रशासन ने भिटरिया चैराहा स्थित शीतला चिकित्सालय से लेकर बंद पड़े पेट्रोल पंप तक रोड से लगे हुए तालाब को चिन्ह्यांकन करने के ििनिर्देदिए।
जिसपर हल्का लेखपाल अंबुज मिश्रा सहित राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर तालाब की भूमि को चिन्हित किया। जिससे एक दर्जन दुकानदार द्वारा ऐतराज जाहिर किया गया और आपत्ति की गई कि यहां हम लोगों की दुकान है। लेकिन स्थिति यह है कि यह तालाब की राज्स्व अभिलेख में दर्ज भूमि पर सेअबैध कब्जा हटवा कर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व में दिए आदेश का अनुपालन करते हुए सुरक्षित कराया जाएगा। जिसका अभियान शासन के मंशाअनुरूप जिला अधिकारी बाराबंकी के खड़े निर्देशानुसार तहसील प्रशासन ने गाटा 983 की तालाब में दर्ज भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराए जाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित शुरू कर दी है।