www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:56 am

Search
Close this search box.

स्वच्छता समिति की बैठक हुई आयोजित

बाराबंकी, 30 अगस्त। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेंट कमेटी/ जिला स्वच्छता समिति की बैठक जिलाधिकारी, श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में एस0 एल0 डब्ल्यू0 एम0 में चयनित अवशेष ग्रामों की कार्ययोजना पर गहन समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी ने शहर से लेकर गांवों तक प्लास्टिक कचरे को दूर करने पर विचार विमर्श किया, सामुदायिक शौचालयों में स्वच्छता एवं उसके संचालन के लिये आवश्यक निर्देश दिए। गाँवों में कूड़े को इक्कट्ठा करने सहित उसके समुचित निपटान की बात कही। गांवों में जल निकासी के लिये नालियों की मरम्मत आदि के निर्देश दिए। वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने पर चर्चा की। प्लास्टिक, कांच व अन्य बेस्ट मेटेरियल के समुचित निपटान के आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही स्वयं सहायता समूहों को विभिन्न रोजगार परक योजनाओं से जोड़ने की बात कही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, जिला पंचायतराज अधिकारी श्री नीतेश भोंडले, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table