आधा दर्जन चोरी हुए सोलर पैनल सहित शातिर चोर गिरफ्तार
मसौली, बाराबंकी। सफदरगंज पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी के आधा दर्जन सोलर पैनल बरामद किये। बरामद पैनल कुछ दिन पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधोली के निकट एक कमरे का ताला तोड़कर अपने दो अन्य साथियो के साथ चोरी किया था।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देशन मे सफदरगंज पुलिस ने वृदावन एकेडमी के निकट से थाना क्षेत्र के ग्राम जिया का पुरवा मजरे अम्बौर निवासी विष्णु उर्फ पप्पू पुत्र रामलखन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 6 सोलर पैनल बरामद किया। अभियुक्त पप्पू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उक्त पैनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधोली के निकट एक कमरे का ताला तोड़कर अपने साथी थाना जैदपुर निवासी गुल्लू व ननकऊ के साथ मिलकर चोरी किया था। पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
Author: cnindia
Post Views: 10