www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 1:49 am

Search
Close this search box.

बैण्ड बाजों के बीच श्रीकृष्ण छट्ठी पर धूमधाम से निकला डोल

बैण्ड बाजों के बीच श्रीकृष्ण छट्ठी पर धूमधाम से निकला डोल
जैदपुर, , बाराबंकी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के छठे दिन कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से कन्हैया डोल बड़े ही धूम धाम के साथ निकाला गया। बैंड बाजे के साथ रंगों की बारिश करते हुये डोल थाना चैराहे के पास पहुंचा जहां पूजा आरती के साथ प्रसाद का वितरण भी किया गया।
जानकारी के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी भगवान श्रीकृष्ण के छठी के अवसर पर गढी कदीम मोलवी कटरा अहिरान,संगत , सहित विभिन्न मोहल्लों से बड़े हर्ष उल्लास के साथ कन्हैया डोल पूजा पाठ के बाद निर्धारित मार्गों से होता हुआ  मंगाताल पहुंचा जहां पहले से मेले लगा होने से कस्बे सहित आस पास क्षेत्र से आये लोगों की मौजूदगी में पूजा आरती व प्रसाद का वितरण किया गया। देर रात डोल पुनः अपने अपने स्थानों पर वापस पहुंच समापन किया गया। इस अवसर पर दिवेश कुमार जायसवाल, शैलेन्द्र जयसवाल, राजेंद्र सोनी, मनोज, लक्ष्मी पंडित, मास्टर सत्य नारायण गुलशन महेश मौर्या कुमार गुप्ता डब्बू जयसवाल सहित तमाम लोगों मौजूद रहे।
इस मौके पर जारी सुरक्षा व्यवस्था में कस्बा इंचार्ज रनवीर सिंह दरोगा हलीम बाबू गुफरान खान जयनारायण सहित स्थानीय पुलिस मौजूद रहीं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table