www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:48 pm

Search
Close this search box.

आकाशीय बिजली बिजली ट्रांसफार्मर पर गिरी, क्षतिग्रस्त हुआ ट्रांसफार्मर

आकाशीय बिजली बिजली ट्रांसफार्मर पर गिरी, क्षतिग्रस्त हुआ ट्रांसफार्मर
जैदपुर, बाराबंकी। जैदपुर बाराबंकी तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली ट्रांसफर पर गिरी जिससे ट्रांसफर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तेज आवाज से गिरी बिजली की आवाज से मोहल्ले के लोगों में दहशत बन गयी। मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के लोग सप्लाई देने के लिये मेहनत करने में जुटे रहे। परन्तु ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह जल जाने से नया ट्रांसफार्मर मंगवाकर लगाने के बाद सप्लाई चालू की गयी।
मामला नगर पंचायत जैदपुर के मोहल्ला महमूदपुर का है। जहां रविवार को लगभग चार बजे हो रही बारिश के दौरान गरजदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली ट्रांसफर पर आ गिरी केबल कटकर ट्रांसफर पर गिरने से  पूरी तरह  400  केवी का ट्रांसफार्मर छति ग्रस्त हो गया। जबकि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ
मौके पर पहुंचे जेई मिर्जा परवेज  हुसैन वकार मेहंदी इरशाद मो०  वसी सहित जैदपुर उपकेंद्र के कर्मचारी मौजूद रहे देर रात तक मेहनत के बाद सप्लाई चालू की गयी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table