www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:42 pm

Search
Close this search box.

कृषि उत्पादन आयुक्त ने जनपद का दौरा कर प्रगतिशील किसानों से की भेंट

कृषि उत्पादन आयुक्त ने जनपद का दौरा कर प्रगतिशील किसानों से की भेंट
मसौली, बाराबंकी। रविवार को कृषि उत्पादन आयुक्त  मोनिका एस गर्ग ने जनपद का दौरा कर दौलतपुर निवासी प्रगतिशील किसान रामसरन वर्मा के केले की खेती देखते हुए याकूतगंज गाँव मे धान की सिंचाई के लिए लगाएं गये ड्रिप सिंचाई विधि का बारीकी से अवलोकन किया। साथ ही बेरिया गांव मे फ्लोरी कल्चर फूलों की खेती को देखा।
दौलतपुर गांव पहुँचीं कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग ने प्रगतिशील कृषक पद्म  राम सरन वर्मा से मुलाकात की और रामसरन  वर्मा द्वारा की जा रही प्रगतिशील खेती केले की फसल को देखा, खेती की नवाचारी विधियों की जानकारी ली। उन्होंने गांव के किसानों से भी बातचीत करते हुए सहकारी समिति पर अधिकारियों को भेजकर खाद की उपलब्धता का स्थलीय सत्यापन करने के निर्देश भी दिए।
याकूतगंज पहुँचकर कृषि उत्पादन आयुक्त ने वहाँ के किसान राजाराम द्वारा धान की फसल की सिंचाई के लिये खेत में लगाई गई ड्रिप सिंचाई विधि का बारीकी से अवलोकन किया कर किसान से बातचीत की। बेरिया स्थित कृषक संदीप कुमार वर्मा की पॉलीहाउस में की जा रही (फ्लोरी कल्चर) फूलों की खेती को देखा।
इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर उद्यान  पंकज शुक्ला , डिप्टी डायरेक्टर उद्यान अयोध्या मंडल  गीता त्रिवेदी, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर, मुख्य विकास अधिकारी  अन्ना सुदन, उपजिलाधिकारी  राल्ला पल्ली जगत साईं,  प्रशिक्षु आईएएस सुश्री काव्या सी, डिप्टी डायरेक्टर एग्रीकल्चर  श्रवण कुमार, जिला उद्यान अधिकारी  महेश कुमार श्रीवास्तव, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table