डकैती की येजना बनाते चार गिरफ्तार, पूछताछ में कई घटनाओं का हुआ पटाक्षेप
हैदरगढ़, बाराबंकी। थाना लोनीकटरा पुलिस टीम ने डकैती की योजना बना रहे चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए सोने-चांदी के जेवरात सहित एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया हैं। जिले के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना लोनीकटरा पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर डकैती की योजना बना रहे 4 शातिर अभियुक्त थाना लोनीकटरा के ग्राम रबड़हिया निवासीगण प्रदीप कुमार रावत पुत्र रामफेर, संदीप कुमार रावत पुत्र मेवालाल, इसी थाना क्षेत्र के ग्राम नेराकबूलपुर निवासी अजय कुमार पुत्र विशेषर, थाना सतरिख के ग्राम लखैचा निवासी राहुल पुत्र राजेश, आदि को थाना लोनीकटरा क्षेत्र के ग्राम जरौली, अन्डर पास से गिरफ्तार कर उनके पास से एक अदद नाजायज देशी तमंचा .315 बोर मय जिन्दा कारतूस तीन जोड़ी पायल एक जोड़ी कान का झाला, एक अदद झुमकी, एक अदद नाक की नथ दो अदद बाल्टी बर्तन आदि बरामद किया।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सामने आया है कि गिरफ्तार अभियुक्तगण व उनके अन्य वांछित साथी मोहित, विपिन पुत्रगण शिवबक्श निवासीगण ग्राम रबडहिया का एक गैंग है, जो रेकी करने के पश्चात घर को चिन्हित कर लेते है तत्पश्चात चोरी की घटना कारित करते हैं तथा प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लेते हैं।
पुलिस का दावा है कि अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में थाना लोनीकटरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरैयाडीह तथा ग्राम रबडहिया में चोरी की घटनाएं कारित की गई थी। अभियुक्तगण को डकैती की योजना बनाते समय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लोनीकटरा दौमित्र सेन रावत, उपनिरीक्षक लालजी यादव, संजय यादव, हे0का0 गनेश कुमार, कास्टेबल गौतम सिंह, शोभित द्विवेदी आदि पुलिस कर्मी शामिल रहें।