www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 7:54 pm

Search
Close this search box.

तमाम कार्रवाई बाद हर बार पुनः काबिज हो जा रहा है दबंग -अवैध कब्जा कर दबंग चला रहा अवैध साइकिल-मोटरसायकिल स्टैंड

तमाम कार्रवाई बाद हर बार पुनः काबिज हो जा रहा है दबंग
-अवैध कब्जा कर दबंग चला रहा अवैध साइकिल-मोटरसायकिल स्टैंड
-लेबर तबके वालों से जबरन होती है वसूली
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। नगर पंचायत भिटरिया चैराहा से दरियाबाद रोड ओवर ब्रिज  ट्रांसफार्मर के समीप लगातार अबैध कब्जेदार कब्जा बरकरार रखा है तहसील प्रशासन पर नहीं हुआ खबर का असर जबकि इसके पूर्व ब्रिज की संबंधित तहसील प्रशासन द्वारा हटवाया गया हैं। फिर भी इन दबंग कब्जेदार द्वारा कब्जा अभी भी बरकरार बनाए  है। जो तमाम प्रयासों के बावजूद भी लगातार अपना स्वामित्व जमाए बैठे हैं। जबकि इस संबंध में नगर पंचायत के प्रबुद्धजन ने जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार से पुरजोर गोहार किया है।
बताते चले कि इसके पूर्व निर्तमान जिला अधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी द्वारा अबैध कब्जेदारो को इस जमीन से मुक्त कराया गया था। फिर भी यह पुनः जमीन पर काबिज हो गए हैं । काबिज होकर मोटरसाइकिल व साइकिल स्टैंड बनाकर अपना स्वामित्व जमाये हुए हैं। जहां सैकड़ों गाड़ियां और साइकिल लेबर तबके लोगों की खड़ी होती है और उनसे अवैध रूप से किराए वसूला जाता है। जबकि यह कानून अपराध है कि नगर पंचायत में इस तरह से अवैध स्टैंड चलना प्रशासन की लापरवाही यह दर्शा रही है कि अवैध कब्जेदार जमीनों पर कब्जा करने में कोई परहेज नहीं कर रहे।
तो वहीं तहसील प्रशासन और नगर पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा अभी तक कोई शिकंजा नहीं कसा गया है। हां यह जरूर है कि आने वाले समय में नगर पंचायत तहसील प्रशासन सहित पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर  कब्जे दारों को हटाए जाने का कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table