07/09/2024 9:21 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

07/09/2024 9:21 pm

Search
Close this search box.

डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने दो विद्यालयों को किया सीज

डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने दो विद्यालयों को किया सीज
मसौली, बाराबंकी। मानक को दरकिनार कर संचालत हो रहे विद्यालयों के विरुद्ध डीएम सत्येंद्र कुमार निर्देशानुसार जारी अभियान सोमवार को भी जारी रहा।
बताते चलें कि जारी अभियान के क्रम मे सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम ने क्षेत्र दो विद्यालयों को सीज करते हुए दो विद्यालयों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण एवं एक विद्यालय की मन्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही की गई।
खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा एव,नोडल अधिकारी प्राचार्य राजकीय बालिका इंटर कालेज सफदरगंज अर्चना पांडेय की संयुक्त टीम ने सोमवार रूप चंद्रशेखर प्राथमिक विद्यालय कोटवा जिसको पूर्व में भी बंद करने की कार्यवाही खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा की थी।लेकिन प्रबंधक राम प्रवेश मौर्य द्वारा अनाधिकृत रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा कर मान्यता प्राप्त के मानकों को दरकिनार कर विद्यालय संचालित किया जा रहा था।जिसे सीज किया गया था इसी क्रम डेस्टिनेशन पब्लिक स्कूल ज्योरी को पूर्व में कई गई जांच में सीज कर दिया गया था लेकिन प्रबन्धक द्वारा पुनः मनमाने तरीके से संचालित किया जा रहा था। उक्त दोनों विद्यालयों को सीज करने की कार्यवाही की गई।
बरियारपुर स्थित जगदीश प्रसाद विद्यालय जिसकी मान्यता हिंदी मीडियम की होने के बावजूद इंग्लिश मीडियम से स्कूल संचालित होते मिला।जिसके संबंध में गहनता से जांच हुई तो यह बात भी उजागर हुई कि जिन गाड़ियों से बच्चों को लाया जा रहा है वह भी मानक विहीन है। बाबूराम मनोहर विद्यालय की हिंदी मीडियम की मान्यता होने के बाद भी इंग्लिश मीडियम की कक्षाएं संचालित हो रही है।जिनको नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
जबकि निहारिका पब्लिक स्कूल न्योला करसंडा जिसकी प्राथमिक स्तर की मान्यता है, वहां पर उच्च कक्षाओं का संचालन होता पाया गया एवं कक्षाएं बेसमेंट में संचालित हो रही थी जो कि नियम विरुद्ध है।उक्त के सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी मसौली फिजा मिर्जा ने बताया की मान्यता प्रत्याहारण के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना प्रेषित कर दी गई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table