www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 2:12 am

Search
Close this search box.

विद्यालय के मार्ग में जलभराव से नौनिहालों को हो रही परेशानी

विद्यालय के मार्ग में जलभराव से नौनिहालों को हो रही परेशानी
सिद्धौर, बाराबंकी। ब्लॉक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमसेरुवा के पास जलभराव होने से स्कूली छात्र छात्राओं समेत आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के अमसेरूवा विद्यालय के पास साफ सफाई न होने से उपजी जल भराव कि समस्या  स्कूली छात्र छात्राओं समेत आमजन के लिए मुसीबत बनी है। गंदगी अंबार के बीच उपजी मच्छरों कि फौज से जहां हर कोई परेशान हैं।वही संबंधित जिम्मेदार पूरी तरह से बेपरवाह नजर आ रहे हैं।खास बात यह कि जब विद्यालय पास की हालात हैं  तो गांव के अन्य जगहों के क्या हालात होगें इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।फिलहाल जिम्मेदारों कि अनदेखी से बेपरवाह सफाई कर्मी की मनमानी का खामियाजा लोगों को दुश्वारियां झेलकर भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमेश चंद्र पटेल का कहना है कि अमसेरूवा गांव की मुझे शिकायत नहीं मिली है,यदि ऐसा है तो कार्रवाई की जाएगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table