भाकियू अम्बावत का अनिश्चित कालीन धरना 12वें दिन भी रहा जारी
बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन अम्बावाता गुट के तहसील अध्यक्ष छोटू यादव जिला मंत्री पूर्णमासी साहू के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना स्थान कोठी स्थित सरस्वती स्कूल मोड़ के पास गाटा संख्या 1525 1526 1522 भूमि पर कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को 12वें दिन भी जारी रहा।
युवा प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को लेकर हैदरगढ़ तहसीलदार महोदया के समक्ष आज लगभग 3 घंटे की वार्ता की। सभी मुद्दों पर बिंदवार वार्ता की गई तहसीलदार महोदय के द्वारा एक भी बिंदु पर कोई निस्तारण तत्काल न कराया जाने का आश्वासन दिया। जिस पर जिला शासन प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि जब तक हमारी समस्याओं का निस्तारण नहीं कराया जाएगा तब तक धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।
जिला अध्यक्ष के द्वारा यह तय किया गया है कि जिला पदाधिकारीयो के साथ बैठक कर आगे जो निर्णय लिया जाएगा। वह सभी पदाधिकारी व तहसील अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकर्ताओं को अवगत कराया जाएगा।
इस मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र रावत, जिला अध्यक्ष लवकुश यादव, जिला महामंत्री अमित सोनी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जिला सचिव दिनेश कुमार, जिला मंत्री पूर्णमासी साहू, जिला उपाध्यक्ष अयोध्या प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष हैदरगढ़ गंगाराम रावत, परिदीन गौतम, मनीष दीक्षित आदि दर्जनों लोग धरने पर उपस्थित रहे।