सिद्धौर, बाराबंकी। के ब्लाक सभागार में बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों को बैंक क्रेडिट की सुविधा के लिए आयोजित कार्यक्रम में 100 स्वयं सहायता समूह को सीसीएल (कर्ज),के अंतर्गत वित्त पोषित किया गया। जिसमें छरू करोड़ का डेमो चेक देकर प्रोत्साहित किया गया।इस कार्यक्रम में एन आर एल एम विभाग के उपायुक्त स्वतरू रोजगार बी.के मोहन, पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख एस.के.काजमी,समेत संबंधित शाखा प्रबंधक व सिद्धौर खंड विकास अधिकारी श्रीमती पूजा सिंह,एडीओ आईएस बी राधेश्याम,बीएमएम सबा फातिमा, दिलीप कुमार, अरविंद सिंह,आदि मौजूद रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,348