08/09/2024 9:04 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/09/2024 9:04 pm

Search
Close this search box.

भाजपा का सदस्यता अभियान वैचारिक आंदोलन का हिस्सा: संजय राय जनपद में 6 लाख सदस्य बनाएगी भाजपा

बाराबंकी। भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने गुरुवार को अपनी बीजेपी सदस्यता का नवीनीकरण कराया। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने उन्हें सदस्यता प्रमाण पत्र सौंपा।
इसी के साथ जनपद में बीजेपी के सदस्यता अभियान की औपचारिक शुरुआत हो गई। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री व क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान पार्टी के वैचारिक आंदोलन का हिस्सा है। भाजपा एक मात्र दल है जिसमे आंतरिक  लोकतंत्र जीवित है। जिसका कोई कार्यकर्ता बूथ अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बन सकता है। उन्होंने कहा ,सांगठनिक दृष्टि से कुल 2590 बूथों में से प्रत्येक पर न्यूनतम 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। भाजपा की सदस्यता सर्व स्पर्शी व सर्वग्राही होगी। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत एवम धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन शील रत्न मिहिर ने किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद च अनुसूचित जाति जनजाति राज्य आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, निवर्तमान सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिला प्रभारी व एमएलसी अवनीश सिंह, एमएलसी अंगद सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, हरगोविंद सिंह, अजीत प्रताप सिंह, डॉक्टर रामकुमारी मौर्य, विजय आनंद बाजपेई, गुरु शरण लोधी, संदीप गुप्ता, अमरीश रावत, नीता अवस्थी, रामेश्वरी त्रिवेदी, रोहित सिंह आदि तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table