10 सूत्रीय मांगों को लेकर असुविधाजनक स्थान पर धरने पर बैठे हैं किसान
बाराबंकी। एक हफ्ते से किसानों की जनपद में पुलिस प्रशासन के भारी भ्रष्टाचार में हो रही परेशानियों को लेकर जारी धरना गुरुवार को भी जारी रहा। यहां तक की जनता के पैसों पर मोटी पगार पर ऐश कर रहे जिम्मेदारों को भी किसान नेताओं के बताए अनुसार अपने एसी कमरे से निकलकर असुविधाजनक स्थान पर धरना दे रहे किसानों की सुधि लेने की जिम्मेदारी निर्वहन करने का अवसर एक हफ्ते में भी नहीं मिल सका। जबकि किसान नेताओं के अनुसार एसडीएम ने धरना स्थल पहुंचकर समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन भी बुधवार को दिया था।
बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत कुछ जनहित समस्याओं को लेकर 17 अगस्त शनिवार को डीएम को ज्ञापन दिया गया था जिसमें 10 दिन में ज्ञापन में उल्लेखित किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो 28 अगस्त बुधवार से गन्ना संस्थान में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। जिसके अनुसार 28 से तमाम किसान नेता असुविधाओं से भरे धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजदेव वर्मा व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष ममता यादव के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां नियमानुसार ना तो शौचालय की व्यवस्था है और ना ही साफ सफाई व जंगली जानवरों से सुरक्षा ही सुलभ है।
जानकारी देते हुए किसान नेताओं ने बताया कि उनके किसानों की समस्याओं के 10 सूत्रीय मांगपत्र में पूरे जिले में हर घर जल योजना के अन्तर्गत पाईप लाईन डालने के लिए जो आरसीसी-इंटरलॉकिंग-खड़ंजा मार्गों की खुदाई कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है उसकी मरम्मत के बगैर उसपर आवागमन सुगन नहीं रह गया है, जिला कृषि अधिकारी राजित राम की उदासीनता के कारण पूरे जिले में खाद की बिक्री ओवर रेट से हो रही है कार्यालय में कई सालों से जमे बाबुओं का राज है। उनके खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए, राशन कार्ड केवाईसी (अपडेट) को लेकर हो रही धांधली पर रोक लगाई जाए, जिले की समस्त सीएससी वा पीएससी पर डाक्टरों द्वारा बाहर से दवा लिखने की पद्धति पर रोक लगाई जाए, बाराबंकी से देवीगंज रोड कई सालों से नही बनी है रोड पर जानलेवा गड्ढे है,का पुनः निर्माण कराया जाए सहित 10 जनता से जुड़ी अहम समस्याओं से संबंधित मामले हैं।
धरने पर मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष अजय शर्मा(नंदवंशी), जिला मीडिया प्रभारी राजेश भट्ट बाबा पत्रकार, धनीराम (ननकू), युवा नगर अध्यक्ष आशीष वर्मा, अजय वर्मा, सचिन, मुलायम सिंह यादव, सुसील कुमार यादव आदि बड़ी संख्या में किसान नेता व किसान उपस्थित रहे।