22/11/2024 10:55 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 10:55 pm

Search
Close this search box.

विभिन्न कार्यक्रमों के बीच उल्लास के मनाया गया शिक्षक दिवस

मसौली, बाराबंकी। पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में उल्लास के साथ मनाया गया। उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी।
खण्ड शिक्षा अधिकारी फिजा मिर्जा ने शिल्पी वर्मा, एकता मिश्रा, सीमा, गंगा, कंचन, लता, आतिफा, जुलेखा, अनिता भारती, स्वेता, सुभाषचंद्र,अमित एव सुरेशचंद्र को सम्मानित करते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व के निर्माण में शिक्षक का बहुमूल्य योगदान होता है। देश में हो रहे अनेक शोध विकास, मिसाइल प्रक्षेपण कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रतिष्ठित कार्य शिक्षक के मार्गदर्शन और मेहनत से ही संभव हो पाता है। शिक्षक समाज को एक सकारात्मक दिशा दिखाकर मानवता को संवारने का कार्य करते है।
दहेजिया स्थित सुभाषचंद्र बोस जूनियर हाईस्कूल में शिक्षा विद् डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के चित्र पर स्कूल प्रबन्धक रामनरेश यादव  ने पुष्प अर्पित किया। और  कहा कि शिक्षक समाज का आइना होता है। उसे समाज में अच्छे इंसान और ईश्वर के रूप में लोग देखते है। इसलिए उन्हें अच्छे आचरण करना चाहिए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर धनेठी मे शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापक विश्वनाथ वर्मा, अनुराधा चैबे, अनुदेशक अर्चना मनोज कुमार संतोष कुमार ने डा0 सर्वपल्ली राधा कृष्ण के जीवन पर प्रकाश डाला।
स्कूल के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ वर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज को हमेशा कुछ देने का काम करता है। इस लिए उसका स्थान ईश्वर से ऊंचा दिया गया है।
सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के जन्म दिन के मौके पर उपप्रबंधक के के सिंह प्रधानाचार्य भारती मनकानी के साथ सभी शिक्षकों ने पुष्प अर्पित किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table