गैस एजेंसी के सामने मिला अज्ञात व्यक्ति का कई दिन पुराना शव
जांच में जुटी पुलिस
जैदपुर, बाराबंकी। थाना क्षेत्र अंतर्गत जैदपुर से भानमऊ जाने वाले मार्ग पर स्थित गैस एजेंसी के सामने बनी बंद पड़ी एक मार्केट में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला। तेज दुर्गंध से राहगीर सहित आसपास के लोग परेशान हो गए। वहीं सूचना के बाद पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात शव मिला है। मंदबुद्धि व्यक्ति लग रहा है जो आसपास से भीख मांग कर जीवन यापन करता था !जांच पड़ताल कर शव की पहचान की जा रही है। शव कई दिन पुराना लग रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
Author: cnindia
Post Views: 2,550