www.cnindia.in

become an author

15/01/2025 1:32 pm

गाल्हामऊ सतरिख मार्ग पर पानी भराव से मार्ग तालाब में हुआ परिवर्तित

सतरिख, बाराबंकी। गाल्हामऊ से सतरिख तक जाने वाली मुख्य सड़क लगातार हो रही बारिश के कारण गाल्हामऊ से लक्ष्मनपुर व सतरिख तक जाने वाली मुख्य सड़क पर जल भराव के कारण ग्रामीणों को आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं।
मध्य प्राथमिक विद्यालय गाल्हामऊ व पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्र के समीप मुख्य रोड पर बारिश का जल जमा हो जाने से ना तो लोग इधर से उधर जा पाते हैं और ना ही उधर से इधर की और आप आते हैं। वही अत्यधिक कीचड़ जाम हो जाने के कारण दो पहिया तथा तीन पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती है। जबकि अगल बगल में बसे लोगों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। अधिक बारिश के कारण इस सड़क पर कीचड़ युक्त पानी जमा हो जाता है। जल निकासी का कोई मार्ग भी नहीं है। इस समस्या के निदान के लिए स्थानीय लोगों ने स्तर के अधिकारियों से गुहार चुके हैं।
लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो सका है वही  पंचायत के दुर्गा प्रसाद ने सड़क पर जल भराव तथा आवागमन में ग्रामीणों को हो रही परेशानी को देखते हुए शासन प्रशासन से जल निकासी की मांग की है।
बारिश के पानी से होने वाले जल भराव बना रहता है ताकि आम लोगों को परेशानी ना हो यह रोड सतरिख को जोडती है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table