सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास जलभराव व नालियों उठती गंध से स्कूली छात्र छात्राओं समेत आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
सिद्धौर ब्लाॅक क्षेत्र के कैथानी मजरे मिर्जापुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास नालियों की साफ सफाई न होने से उपजी घास जल भराव व उठती दुर्गंध से स्कूली छात्र छात्राओं समेत आमजन के लिए मुसीबत बनी है। गंदगी अंबार के बीच उपजी मच्छरों कि फौज से जहां हर कोई परेशान हैं।वही संबंधित जिम्मेदार पूरी तरह से बेपरवाह नजर आ रहे हैं।खास बात यह कि जब विद्यालय पास की हालात हैं तो गांव के अन्य जगहों के क्या हालात होगें इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।फिलहाल जिम्मेदारों कि अनदेखी से बेपरवाह सफाई कर्मी की मनमानी का खामियाजा लोगों को दुश्वारियां झेलकर भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमेश चंद्र पटेल का कहना है कि मिर्जापुर गांव की मुझे शिकायत नहीं मिली है,यदि ऐसा है तो कार्यवाही की जाएगी।