www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 5:06 pm

Search
Close this search box.

गणेश चतुर्थी पर जागरण का धूमधाम से हुआ आयोजन

हरख, बाराबंकी। क्षेत्र के करीमाबाद के शेखपुर गांव में गणेश चतुर्थी पर जागरण का भव्य आयोजन हुआ। धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व ग्रामीणों ने मनाया।
जानकारी अनुसार शेखपुर गांव में शनिवार देर रात गणेश महोत्सव के उपलक्ष में भव्य जागरण समरोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर बड़ी से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने पहुंच कर पूजा अर्चना की और दूर दराज से आई जागरण पार्टियों के द्वारा हो रही झाकियों का आनंद सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना पूरे जिले में धूमधाम से की गई।
चतुर्थी के मौके पर जिले भर में कई स्थानों पर पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ देर रात्रि तक की जाती रही। गणपति का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार और घरों में भी चहल-पहल बनी रही। मंदिरों और पंडालों में भगवान गणेश की पूजा-पाठ पूरे विधि-विधान के साथ की गई। ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत करीमाबाद के शेखपुर गांव में स्थित पूजा पंडालों में स्थापित भगवान गणेश के श्रद्धालुओं ने दर्शन और पूजन किए और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पंडालों में पहुंचकर उनका दर्शन कर पूजा की। पहले दिन वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से ग्रामीण क्षेत्रों का वातावरण भक्तिमय बना रहा है। गणेश महोत्सव को लेकर लोगो के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है। जिले में गणेश उत्सव चैथे और पांचवे दिन विभिन्न स्थानों पर मेला का आयोजन किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी गणेश पूजनोत्सव धूम-धाम के साथ मनाया गया है।
कई विद्यालयों में भी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है। कई स्थानों पर इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए लगी।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table