मां वैष्णव भव्य दरबार के साथ अमरनाथ की झांकी तैयारियों को लेकर हुई बल्ली पूजन
बाराबंकी। शारदीय नवरात्रि को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है विगत 19 वर्षों से श्री दुर्गा पूजा समिति के द्वारा सेक्टर 5 बड़ा पार्क आवास विकास कॉलोनी बाराबंकी मे मां वैष्णो का भव्य दरबार व अमर नाथ गुफा के दर्शन का आयोजन समिति के द्वारा किया जाता है जहा पर बल्ली पटरो व टाट के द्वारा भव्य दरबार का निर्माण किया जाता है जो हूँ बहू माँ वैष्णो के दरबार जैसा बनाया जाता है जिसका आज समिति के पदाधिकारी द्वारा बाली पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया गया है यह भव्य दरबार 20 से 25 दिनों में कारीगरों के द्वारा बनाया जाता है जहां पर नवरात्रि में विभिन्न प्रकार के धार्मिक और संस्कृत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश जयसवाल कोषाध्यक्ष अंकुर प्रताप रवि वर्मा अंशुमान प्रकाश पवन मौर्य वा सैकड़ो कार्यकर्ताओं के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद बल्ली पूजन का आयोजन किया गया।