मसौली, बाराबंकी। गणपति बप्पा मोरिया के उदघोष के साथ ग्राम बड़ागांव के मोहल्ला नालीपार स्थित शिव मंदिर पर स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन शोभायात्रा के साथ कल्यानी पर पहुँच कर किया गया। जुलुस में शांति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर भारी पुलिसबल मौजूद रहा।
गणेश चतुर्थी के मौके पर नालीपार शिव मंदिर पर स्थापित की गयी भगवान श्रीगणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ किया गया। विसर्जन के दौरान युवाओं की टोली गणपति बप्पा मोरया के नारे लगा रहे थे। शिव मंदिर से प्रतिमा को भक्तो के जुलुस के साथ निकाला गया। विसर्जन से पहले कस्बा बड़ागांव के मोहल्ला मँझपटिया, बांसा रोड स्थित हनुमान मंदिर पर आरती के बाद चैराहा होते हुए कल्यानी नदी तट के पड़रिया घाट पर पहुंचकर प्रतिमा को नदी में विसर्जित किया गया। इस दौरान भगवान श्रीगणेश जी के दर्शन को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी हुई थी।
इस दौरान शेष नरायन यादव, प्रताप रावत, पल्लू यादव, अनिल जयसवाल, श्यामचरण गुप्ता, सोनू गुप्ता, सुनील चैहान, महेश यादव, रिषभ नाग, रामू यादव, बब्लू वर्मा सहित भारी संख्या मे महिला व पुरुषभक्त गण मौजूद रहे।