मसौली, बाराबंकी प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने मंगलवार ग्राम पंचायत नसीरनगर के चंदनपुरवा गांव में स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारम्भ करते हुए चैपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इसके बाद गांव में विकास परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान खराब हैंडपंप की शिकायत मिलने पर ग्राम पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई।
कार्यक्रम में पहुँचे प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही का जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। सफदरगंज पुलिस द्वारा गाड ऑफ आनर दिया गया। श् एक पेड़ माँ के नाम की महिम के तहत विद्यालय परिसर मे पौधरोपण किया। बाल विकास पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि के द्वारा लगाये गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए प्रभारी मंत्री ने मोनी यादव पत्नी अर्जुन सिंह व करिश्मा पत्नी हंसराज की गोदभराई के तहत पुष्टाहार दिया। साथ ही उदय प्रताप के 6 माह के पुत्र दिनकर को खीर खिलाकर अन्नप्राशन भी कराया। वही अंशुमान पुत्र अनुज कुमार, कान्ही पुत्री विनोद, अभी पुत्र अभय प्रताप, सोनी पुत्री देशराज, आयुष पुत्र सुधीर को पोषण की पोटली वितरित की।
प्रभारी मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) फेस 2 के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण लाभार्थियों सत्यनाम पुत्र राम सिंह, उमा शंकर पुत्र श्रीराम, सत्यवान पुत्र गंगा प्रसाद को स्वीकृति पत्र एवं संदीप पुत्र श्यामलाल, शिवम पुत्र राम सेवक को गरिमा कार्ड वितरण किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मसौली की छात्राओं द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ माँ वीणा पाणि सरस्वती की वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी।
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने राशन कार्ड, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग, निराश्रित पेंशन, पीएम श्री आवास, शौचालय, हैण्ड पम्प आदि के विषय में जनता से सीधा संवाद स्थापित करते कराए गए कार्यो के विषय में जानकारी ली और कैम्प लगाकर पात्र व्यक्तियों की पेंशन, राशन कार्ड, आवास आदि सहित विकास के सभी कार्यो को प्राथमिकता से करने के साथ जनता की सभी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्या, अजीत प्रताप सिंह, आशीष वर्मा, डीएम सत्येंद्र कुमार, एसपी दिनेश कुमार सिंह, सीडीओ अन्ना सुदन, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साई, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी काव्या सी, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, उप निदेशक कृषि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पाण्डेय, परियोजना निदेशक मनीष कुमार सौरभ कुमार रावत, ग्राम प्रधान संतोष कुमारी, प्रधान प्रतिनिधि उमाकांत वर्मा, राजकुमार सोनी, आशीष वर्मा, प्रवीण मिश्रा, देवीशंकर सोनी, अनिल कुमार वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।