लाखों रूपए खर्च कर निर्मित इंटरलॉकिंग मार्ग घटिया सामग्री के चलते 6 माह में ही हुआ जर्जर
हैदरगढ़, बाराबंकी करीब 6 माह पूर्व लाखों रुपये की लागत से बनवाई गई इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में इस कदर अनियमितता बरती गई कि इंटरलॉकिंग रोड पहली ही बरसात में बह गयी, जिससे इंटरलॉकिंग निर्माण के दौरान गुणवत्ता के दावों की पोल खुलकर सभी के सामने आ गई है।
मामला विकासखंड त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत फतेहपुर जमरावां के रग्घा का पुरवा का हैं। यहाँ पर कुंवारे यादव के घर से ब्रृजनाथ के घर तक लाखों की लागत से करीब 6 माह पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग रोड का निर्माण कराया गया था। उक्त इंटरलॉकिंग रोड बने अभी करीब 6 माह ही हुए कि पहली ही बरसात में रामदेव के घर के पास इंटरलॉकिंग रोड बह गई। जिससे इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण के दौरान बरती गयी अनियमितता की पोल खुलकर सभी के सामने आ गयी हैं।
ग्रामीणों के मुताबिक यदि इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण के दौरान यदि गुणवत्ता का ध्यान दिया गया होता और मानक के मुताबिक कार्य कराया गया होता तो इतने कम से समय में इंटरलॉकिंग रोड का यह हाल न हुआ होता। एक तरह से इंटरलॉकिंग रोड के निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली कर मानकों की अनदेखी की गई है, तभी तो इतने कम समय में पहली ही बरसात में बह गयी हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में कोई कार्यवाही होती है कि नहीं?