जंगली जानवर के हमले से एक मासूम वृद्ध तथा एक गाय हुई जख्मीं
वन विभाग व पुलिस विभाग बराबर कर रही कमिंग
कोठी, बाराबंकी। सिद्धौर क्षेत्र की जंगली जानवरमें बीती रात जंगली जानवर के हमले से एक दो वर्षीय मासूम और लगभग 50 वर्षीय अधेड़ एक व्यक्ति जख्मी हो गया और एक मवेशी को भी जख्मी किया सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम जांच पड़ताल के बाद कमिंग शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सेमरी मजरे अजमल पट्टी गांव निवासी मोहम्मद शाहवाज की पत्नी मरियम अपने 2 वर्षीय मासूम पुत्र को लेकर घर के बाहर टीन सेड के नीचे सो रही थी तभी रात लगभग 1 बजे अचानक जंगली जानवर ने बच्चे पर हमला कर दिया बच्चों के रोने पर मां की आंख खुल गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे बच्चे को छोड़ जंगली जानवर वहां से भाग गया सुबह भोर में लगभग 6 बजे मोहन पुरवा मजरे सेमरी निवासी मोहम्मद रफीक लगभग 50 वर्षीय जो गांव-गांव ब्रेड और पाव बेचने का काम करता है अपनी साइकिल से जा रहा था तभी अजमल पट्टी के पास उस पर भी हमला कर दिया जिससे रफीक घायल हो गया इसी गांव के मजरे मल्लाही पुरवा निवासी कमलेश की गाय पर भी बीती रात हमला कर घायल किया वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामराज यादव ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम में ग्रामीणों से जानकारी ली वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह अपनी टीम वन डिप्टी रेंजर अनिल कांत गुप्ता दरोगा सचिन पटेल अनिल तिवारी जगदंबिका सहित अन्य कर्मचारियों के साथ गांव पहुंच गए जहां उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की जंगली जानवर के पग चिन्हों का भी निरीक्षण किया। लोगों से खुले में ना सोने की अपील की। अपनी टीम को गांव में तैनात किया है ग्रामीणों से कहा यदि दोबारा कहीं किसी जंगली जानवर का सुराग मिलता है तो तत्काल सूचना दें और पुलिस टीम और वन विभाग बराबर कमिंग कर रही है।
वही संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अधिकारी प्रदीप सिंह का कहना है जिस तरह के निशान घायलों के पर हैं उससे प्रथम दृष्टया हमला करने वाला जंगली जानवर सियार प्रतीत हो रहा है। हमारी टीम तथा पुलिस की टीम बराबर कमिंग कर रही है।