www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

22/11/2024 7:43 pm

Search
Close this search box.

बलरामपुर गार्डन, अशोक मार्ग, लखनऊ में चल रहे 19वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले के अवसर पर लक्ष्य संस्था के तत्वावधान में आज लखनऊ दिनाँक 02 अक्टूबर’2022 को एक कवि सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता सिद्धेश्वर शुक्ल’क्रान्ति’ ने की। मुख्य अतिथि डॉ सुभाष चन्द्र’गुरूदेव’ तथा विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल थे। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन के पश्चात मुकेश कुमार मिश्र ने सुमधुर स्वरों में वाणी वन्दना प्रस्तुत की। कवि सम्मेलन का कुशल संचालन डॉ शरद पाण्डेय ‘शशांक’ ने किया।

जिन काव्य मनीषियों ने अपनी बेहतरीन कविताओं गीतों गजलों आदि से कवि सम्मेलन को ऊँचाइयों पर पहुँचाया, उनमें सर्व श्री सिद्धेश्वर शुक्ल ‘क्रान्ति’, श्याम मिश्र, डॉ सुभाष चन्द्र गुरुदेव, कन्हैया लाल, डॉ शरद पाण्डेय ‘शशांक’, डॉ गोबर गणेश, मुकेश कुमार मिश्र, अनिल अनाड़ी, पण्डित बेअदब लखनवी, डॉ अवधी हरि, भारती पायल, अरविन्द रस्तोगी, शीला वर्मा ‘मीरा’, चिन्मय शुक्ल, महेश चन्द्र गुप्त ‘महेश’, वन्दिता पाण्डेय, ऋषि पाण्डेय, कुलदीप शुक्ल, संजीव मधुकर, कृष्णानन्द राय, अनुजा मनु, गायत्री जोशी ‘अरूणिमा’, रत्ना बापुली, अनीता सिन्हा, लक्ष्मी शुक्ला, मनमोहन बाराकोटी ‘तमाचा लखनवी’, नीलेश पाण्डेय, अनिल चौधरी, अनीता सिन्हा, अमर श्रीवास्तव

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table