मोतिगरपुर थाना गांव मुड़हा में दो पक्षों के मध्य मारपीट की घटना हुई थी। ये दोनो पक्ष आपस में पट्टीदार हैं और जिनके मध्य पुरानी रंजिश है। जिसमें दिसम्बर 2023 में धारा 307 के मुकदमें कायम थे और दोनो पक्षों को जेल भेजा गया था। आज की घटना लाठी डण्डों से हुई है। किसी को फायर आर्म इंजरी नही है। दो व्यक्ति घायल हैं जिनका जिला अस्पताल सुलतानपुर में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट-रोहित जयसवाल
Author: cnindia
Post Views: 2,504