www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/10/2024 8:12 pm

Search
Close this search box.

नगर पंचायत रामसनेहीघाट में हंगामेदार रही बोर्ड बैठक

नगर पंचायत रामसनेहीघाट में हंगामेदार रही बोर्ड बैठक
अध्यक्ष की मनमानी पर सभासदों ने किया प्रदर्शन
बैठक बीच में छोड़ गायब हुए अध्यक्ष
रामसनेहीघाट/टिकैतनगर, बाराबंकी। नगर पंचायत रामसनेहीघाट का मामला तीसरी बोर्ड की मीटिंग में सभासदों एवं अध्यक्ष के बीच जमकर कहा सुनी हुई। हंगामा बढ़ने पर अध्यक्ष बैठक बीच में ही छोड़ कर चले गए। जिसपर तमाम सभासद लामबंद हो प्रदर्शन करते दिखाई पड़े।
सूत्रों की माने  सभासदों ने 7 सूत्री मांगे रखी एक सुपरवाइजर को लेकर सभी सभासदों ने उस सुपरवाइजर का विरोध किया कि उसको ना रखा जाए। जिसकी वजह भी स्पष्ट नहीं हो पाई। इसी को लेकर अध्यक्ष एवं सभासदों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। सभी सभासदों की मांगों एवं सुपरवाइजर के मामले में अध्यक्ष द्वारा स्पष्ट जवाब ना दे पाने की स्थिति में अध्यक्ष महोदय सभासदों के जवाबों से बचने के लिए बोर्ड मीटिंग को बीच में ही छोड़ कर उठकर चले गए। सभी सभासदों ने अध्यक्ष के खिलाफ एवं सुपरवाइजर के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने के लिए लामबंद होकर प्रदर्शन करने लगे।

रणनीति करने में जुटे सभासदों का कहना है कि अध्यक्ष महोदय अपनी मनमानी के तौर पर करवा रहे हैं। करवाये जा रहे कार्यों के एस्टीमेट मांगने पर प्रशासनिक अधिकारी एवं अध्यक्ष के द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया जा रहा। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर सभी सभासदों ने निर्णय लिया है कि इन सभी समस्या की शिकायत उच्च अधिकारियों से करेंगे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table