सिद्धौर, बाराबंकी। आजादी के 78 साल बाद भी सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमरी का विकास नहीं हो पाया। जिससे समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीणों की समस्याओं को पत्र के माध्यम से खंड विकास अधिकारी को अवगत कराते हुए ग्राम प्रधान ने गांव का विकास कार्य कराए जाने की मांग की है।
खंड विकास अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान चंदा देवी ने कहा कि मेरी ग्राम पंचायत में चार राजस्व गांव हैं।जिसमें सेमरी,पहला, ढेडहा, व पट्टी अजमल है. परंतु गांव का विकास न होने के कारण ग्रामीणों को बड़ीं समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।ऐसे में उक्त गांवो के लोगों को सड़क दूरी अधिक होने के कारण ग्राम पंचायत से करा पाना संभव नहीं है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि रास्ता खराब होने के चलते बच्चे जहां स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।वहीं ग्रामीण मजदूरों व राहगीरों आदि को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी से कर कार्यवाही की मांग की है।